डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण बरारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अचानक पहुंचे जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रसव कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया. एएनएम व डाक्टर से कई स्वास्थ्य बिंदु पर कड़े निर्देश दिये. बेड पर गंदा चादर देख डीएम बिफरे कहा स्वच्छता के साथ दैनिक कलर का बेडसीट देने का निर्देश दिया. ओपीडी ससमय चलाने एवं ऑन लाइन मरीजो की इंट्री का भी जायजा लिया. डीएम ने कहा सरकारी की गाईड लाईन विभागीय मानक के अनुसार सभी को कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्ती से निपटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

