बरारी खालसा पंथ के पंचम गुरू अरजन देव जी महाराज की महान शहीदी गुरुपर्व के समापन में माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी ने शीश नवाकर गुरु का आशीष प्राप्त किया. साथ में सीजेएम कविता कुमारी सहित न्यायिक दंडाधिकारी ने भी गुरु की खुशियां प्राप्त की. शब्द कीर्तन का श्रवण किया. संध्या में पहुंचे गुरुद्वारा में जिला सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी को प्रधान अमरजीत सिंह ने शिरोपा से सम्मानित किया. जज ने आत्मीय बोध कराते हुए कहा कि गुरु के दरबार में आते हीं सुख शांति की अनुभूति प्राप्त होती है. सभी न्यायाधीश को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

