कटिहार अतिथि गृह में जिला जदयू व महानगर जदयू कटिहार की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित होगी. बैठक में मुख्य रूप से नव मनोनीत जिला संगठन प्रभारी चंदन पटेल, पूर्व संसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व सांसद राज्यसभा डॉ अहमद अशफाक करीम, विधायक विजय सिंह, पूर्व राज्य मंत्री हिमराज सिंह मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 23 मार्च को होने वाली एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पर विचार विमर्श, पंचायत कार्यकारिणी का सत्यापन के लिए कमेटी का गठन, बुथ कमेटी का गठन आदि को लेकर रहेगा. बैठक में सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी आदि भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है