अमदाबाद. प्रखंड की दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच मंगलवार को सीओ स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संयुक्त रूप से डिग्निटी किट का वितरण किया. इस दौरान सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच घटना के बाद पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया था. इसके बाद सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अग्नि पीड़ित 43 परिवारों के बीच डिग्निटी किट का वितरण किया गया. किट में लूंगी, साड़ी, सर्फ, साबुन, जग, बाल्टी सहित अन्य बहु उपयोगी सामग्री मौजूद है. मौके पर दर्जनों अग्निपीड़ित परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

