– पत्नी पर आरोप, शिक्षक व बच्चे को भी कमरे में बंद कर लगायी थी आग कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप निवासी जले शिक्षक की गुरुवार को इलाज के क्रम में भागलपुर में मौत हो गयी. घटना बाबत नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम करा कर मृतक के शव को दाह संस्कार करा दिया. घटना को लेकर परिजन एवं स्थानीय लोगों में मृतक की पत्नी के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त था. क्योंकि मृतक की पत्नी ने शारीरिक रूप से दिव्यांग शिक्षक पंकज पोद्दार को उसके पुत्र के सामने कमरे में बंद करके आग लगा दी थी. इतना ही नहीं जब अग्निशमन विभाग कर्मी उन दोनों को बचाने का प्रयास कर रहे थे तो महिला उसे कमरे से निकलने नहीं दे रही थी. जिस कारण शिक्षक की स्थिति गंभीर हो गयी और उसे इलाज के दौरान मौत हो गयी. आरोपित महिला व उसके परिजनों के घर पर पहुंचने पर परिजन, स्थानीय लोग मारपीट पर उतारु मृतक शिक्षक के शव के घर पहुंचते ही परिजन सहित स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गई थी. मृतक की पत्नी के कारण ही शिक्षक का उसके भाई बहन से नहीं बनती थी. लेकिन पत्नी द्वारा आग लगाने की घटना से सभी आवेश में आ गये और आरोपित महिला एवं उसके परिजनों को वहां से भगाया. हालांकि घटना को लेकर घटनास्थल पर आरोपित महिला के कारगुजारी एवं स्थानीय लोगों एवं परिजनों के बयान के आधार पर उक्त महिला पर अब तक विधि संवत कारवाई हो जानी चाहिए, लेकिन अब तक आरोपित महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अगर महिला मानसिक रूप से बीमार है तो उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती करायें उसे खुला छोड़ देना कहां तक उचित है. मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपित महिला पुनः कोई हिंसात्मक घटना को अंजाम दे सकती है. ऐसे में इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी. यहां मृतक के परिजन के साथ स्थानीय लोग भी आरोपित महिला से भयभीत है. उन लोगों को कहना है कि कभी भी किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकती है. क्योंकि मृतक शिक्षक पर कई बार हत्या का प्रयास की थी. मृतक के परिजन की ओर से अब तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लिखित शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. आरोपित महिला सुबह पोस्टमार्टम भवन के पास थी. अब कहां है उसकी जानकारी नहीं है. मधुसूदन कुमार, प्रभारी नगर थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

