13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगाें को अधिकार दिलाने की मांग, दिव्यांग समागम सम्मेलन संपन्न

दिव्यांगाें को अधिकार दिलाने की मांग, दिव्यांग समागम सम्मेलन संपन्न

कटिहार. दिव्यांगो को सहानुभूति नहीं सरोकार चाहिए, सरकार का उपकार नहीं, अधिकार चाहिए आदि नारों के साथ मंगलवार को दिव्यांग समागम सम्मेलन आयोजित की गयी. सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर समाज सेवी डॉ अवधेश कुमार देव व समाजसेवी राजकुमार राय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य शिव शंकर रमानी ने दिव्यांग सम्मेलन में आये हुए दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम को पूरे देश में लागू किया है. लेकिन बिहार के किसी जिले में यह कानून लागू नहीं हो पायी है. यह अधिनियम 2016 में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार को बढ़ावा देने और उनके रक्षा करने के लिए बनाया गया है. यह कानून 19 अप्रैल 2017 से लागू हुआ और 1995 के पुराने अधिनियम की जगह लेता है. उन्होंने बताया कि इस अधिनियम को दिव्यांगता की श्रेणी सात से बढ़ाकर 21 की गयी है. सरकारी नौकरियों में आरक्षण को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत किया गया है. रमानी ने बिहार में दिव्यांग मंत्रालय एवं दिव्यांग आयोग की गठन की मांग की है. दिव्यागजनों को अंत्योदय योजना के तहत दिव्यांगो को 35 किलो अनाज वाला राशन कार्ड निर्गत किया जाय. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अवधेश देव ने भी दिव्यांग समागम सम्मेलन में आए हुए दिव्यांग, विधवा, वृद्ध को सरकारी लाभ उठाने की बात की है. विशिष्ट अतिथि राजकुमार राय ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य का सराहना किया. मंच संचालन मेराज आलम ने किया. धन्यवाद व्यापन शंभू ठाकुर ने किया. इस अवसर पर आनंद कुमार, फिरोज, जुगल मंडल, अली हक, लक्ष्मी देवी, जूली शर्मा, मोनिका कुमारी, राखी कुमारी, जयदू मरांडी, अशोक राय, शेर अली, केदार चौहान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel