21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग समाज के मुख्यधारा के अभिन्न हिस्सा: सहायक निदेशक

दिव्यांग समाज के मुख्यधारा के अभिन्न हिस्सा: सहायक निदेशक

– जागरूकता कार्यक्रम में 43 दिव्यांगों को मिला बैट्री चालित ट्राई साइकिल कटिहार दिव्यागों के अधिकार, सम्मान, सशक्तिकरण एवं सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक यस्शवी ने की. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहायक निदेशक ने कहा कि दिव्यांग समाज की मुख्यधारा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुलभ परिवहन और सामाजिक भागीदारी में समान अवसर मिलना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के हित में चलायी जा रही मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना सम्बल से अधिकाधिक योग्य दिव्यांगों को लाभ से आच्छादित करने की आवश्यकता है. सहायक निदेशक ने बैट्री चलित ट्राई साईकिल, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला बुनियाद केन्द्र, कटिहार के साथ-साथ बुनियाद केन्द्र बारसोई व मनिहारी में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला अंतर्गत कुल 43 लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. जिसमें जिला बुनियाद केन्द्र कटिहार में 24 बुनियाद केन्द्र, बारसोई में 07 एवं बुनियाद केन्द्र, मनिहारी में 12 बैट्री चलित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया है. 02.12.2025 को जिला बुनियाद केन्द्र में आयोजित विभिन्न विधाओं में चयनित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनाओं से लाभान्वित दो लाभुकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक ने दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग पेंशन, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए थेरेपी आदि दिव्यांगजन गतिविधियों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel