कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार के समीप इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परिसर में आने-जाने वाले मरीजों, परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. चारों ओर फैली बदबू और जमा कचरे ने स्वास्थ्य केंद्र का माहौल पूरी तरह दूषित कर दिया है. लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नतीजतन परिसर में जगह-जगह कचरा, प्लास्टिक और यहां तक कि मेडिकल वेस्ट भी जमा हो गया है. मच्छरों व कीटाणुओं का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों ने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे वातावरण में काम करना बेहद मुश्किल हो गया है. संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर सफाई कार्य दुरुस्त कराने और ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

