कटिहार मुहर्रम के दौरान महावीर मंदिर पर पथराव के बाद उत्पन्न तनाव की सूचना मिलते ही पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल दर्शन कटिहार पहुंचे. उन्होंने नगर थाना में पूर्व डिप्टी सीएम सा सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ उत्पन्न हालात पर चर्चा की और विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, किसी को बक्सा नहीं जायेगा. उन्होंने एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं और पाल-पाल की घटना पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट व त्वरित संदेश सेवा पर रोक लगाने का आदेश निर्गत आज दिनांक 06.07. 2025 को कटिहार जिला अंतर्गत कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का काम किया गया है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित करके उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को नियंत्रित रखने के निमित्त गृह विभाग (विशेष शाखा) के निदेशानुसार किसी प्रकार के अफवाहों को रोकने के संदर्भ में इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट एवं त्वरित संदेश सेवा पर रोक लगाने का आदेश निर्गत किया जाता है. साथ ही सभी कटिहार वासियों को शांतिपूर्ण माहौल एवं वातावरण बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन, कटिहार की ओर से अनुरोध किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

