बरारी सिने स्टार फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र की निधन की खबर सुनते हीं चाहने वालों के मुंह से आहे निकल गयी. उनके जमाने के चहेतों में शोक की लहर दोड़ गयी. एक युग तक अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वाले महान कलाकर फिल्म अभिनेता सुपर स्टार सह सिने स्टार हेमा मालिनि के पति, स्टार सनी देओल व बॉबी देयोल के पिता सुपर स्टार धर्मेन्द्र के निधन पर उनके प्रशंों ने शोक जताया है. गुरुदयाल सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, वेदनाथ पाठक वेदिक, नागेन्द्र चौरसिया, एन.सिंह. अनिल कुमार सिंह, एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर के प्रधान रंजीत सिंह, कांतनगर के प्रधान त्रिलोक सिंह, भण्डारतल के अमरजीत सिंह, बिजेन्द्र राम, अशोक मेहता, विश्वम्भर गुप्ता, जीतेन्द्र भगत, जीतन यादव, गुण सागर पासवान, अजय भारती, अन्नु भारती, दिनेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र मेहता, सच्चिदानंद दास, गोविंद सिंह ने निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

