कटिहार बादल उमड़ने घुमड़ने के बावजूद जिले में सोमवार को बारिश नहीं हुई. जिसके कारण उमस भरी गर्मी के बीच लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है. खेत में बीचड़ा तैयार है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसान धान की रोपाई करने से वंचित होक रहे हैं. हालांकि कुछ बड़े किसान हिम्मत कर मोटर से सिंचाई कर धान की रोपाई शुरू की है. लेकिन सभी जगहों पर बिजली की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि यदि जल्द मूसलाधार बारिश नहंी हुई तो धान की पैदावार में इस वर्ष नुकसान उठाना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान भी गलत साबित हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश जिले में होगा. पर दस दिनों से बारिश ही नहीं हो रही है. बारिश के अभाव में मखाना की खेती भी प्रभावित हो रही है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रेकार्ड किया गया. तापमान तो कम है पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. जिसका परिणाम है कि बिजली की खपत अधिक होने से बिजली भी खूब कट रही है. यही वजह है कि लोगों का दिन का चैन व रात की निंद गायब हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

