बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के सभी पंचायतों में नल जल योजना विफल है. पांच प्रतिशत घरों में भी नल का जल नहीं पहुंच रहा है. उक्त बातें मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की सरकार का दावा है की सात निश्चय योजना अन्तर्गत प्रत्येक घरों में नल का जल पहुंच रहा है. यह केवल कागजी घोषणा होकर हर गया है. बिहार सरकार प्रत्येक पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर जल योजना चलाया था. इस योजना में इतना अनियमित बरती गयी के सभी पंचायतों में यह योजना विफल हो गया है. कहीं भी टंकी का पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. संवेदक की लापरवाही के कारण लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है. अधिकांश नल टूट गये हैं. पाइप लिकेज है. मोटर खराब है. इसकी मरम्मति पर संवेदक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी टंकी की निगरानी करने वाले को विगत दो साल से उस का मानदेय नहीं मिलने से वह समय पर मोटर नहीं चलाने के कारण भी पानी की सप्लाई बंद है. मेराज आलम ने जिला पदाधिकारी से इस की जांच कर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए सरकार के इस महत्वाकांक्षी नल जल योजना को सूचारू रूप से चलाने की मांग की है. ताकि लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है