बारसोई नगर पंचायत बारसोई के उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह ने नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार से मिलकर नगर पंचायत के विकास के लिए आवश्यक कार्यों से अवगत कराया. उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह ने कहा कि गुरुवार को कटिहार में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बैठक रखी गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आवश्यक सभी कार्य पूरे किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

