कटिहार पटना स्थित बापू सभागार में सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन के आयोजन की तैयारी की समीक्षा को लेकर नया टोला स्थित कटिहार सूढ़ी समाज भवन में एक बैठक हुई. जिसमें संगठन के संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, जिला अध्यक्ष रघुनंदन महासेठ, जिला महासचिव पंकज कुमार पूर्वे, प्रमंडलीय सह संयोजक सह जिला संयोजक जिमी प्रकाश, संगठन सचिव राजीव पूर्वे, उपाध्यक्ष महेश मंडल, प्रो. मनोज महतो, जिला सचिव अजय कुमार साह, कोषाध्यक्ष पंकज साह के आयोजन के सफलता के लिए अपने विचार प्रकट किए. सम्मेलन का आयोजन सूढी जाति को राज्य के अत्यन्त पिछड़ी जाति की सूची में शामिल कराने के लिए यह संकेतात्मक सम्मेलन है. यदि राज्य सरकार ने सूढ़ी जाति को जल्द से जल्द अत्यन्त पिछड़ी जाति में शामिल नहीं किया तो आगामी विधान सभा चुनाव से पूर्व एक वृहद आंदोलन करने की सहमति बनी. वक्ताओं का कहना था कि हमारे समकक्ष जातियों को अत्यन्त पिछड़ी जाति की सूची में शामिल कर लिया गया जिसके कारण आरक्षण का लाभ मिल रहा है और सूढ़ी जाति राजनैतिक एवं सरकारी लाभ से वंचित कर अपमानित किया जा रहा है. समकक्ष रहने के कारण सूढ़ी जाति को अभी तक एनेक्सचर एक सूची में शामिल नहीं किया गया है.बिहार प्रदेश में सूढ़ी जाति की आबादी 40 लाख के आसपास है, जो कई जिलों के विधान सभाओं के चुनाव प्रभावित करा सकती है. बैठक में चंचल साह, रवि प्रकाश, राजेश महासेठ, डॉ सच्चिदानंद महतो, उर्फ लखी महतो, योगेश पूर्वे, राजीव महासेठ, सूर्य प्रकाश, उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजू मांझी, तारक नाथ बलिदानी, परमानंद साह, दिलीप पूर्वे, संजय साह सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

