20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार स्वदेशी स्वीकार करने का निर्णय

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार स्वदेशी स्वीकार करने का निर्णय

कटिहार शहर के ओटीपाड़ा स्थित रानी झांसी शिशु मंदिर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक आयोजित की गयी. स्वदेशी जागरण मंच ने स्थापना काल से किया गया. प्रयास का प्रतिफल ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी शस्त्र का प्रयोग और अपने दम पर सफलतम परिणाम को प्राप्त किया. पहलगाम में आतंकी घटना में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन प्रार्थना किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने कहा आज अपने देश में संविधान के आड़ में कुछ राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता व कलाकार समाज में भ्रम फैला कर राष्ट्रीय एकता को नुकसान करने में लगे है. ऐसे लोग का स्तर इतना निचे गिर गया है. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के लिए भी दलित न्यायाधीश लिखने लगे है. विभाजनकारी तत्वों से समाज को बचाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच उत्तर बिहार 13-14 जून को छपरा में दो दिवसीय विचार वर्ग का आयोजन किया है. बैठक में कटिहार जिला से 11 प्रतिनिधि के जाने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया. साथ ही सैन्य सफलता के लिए 11 जून को संध्या छह बजे शहीद स्मारक कटिहार में स्वदेशी प्रेमी दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शहीद चौक पर आकर विदेशी वस्तु का बहिष्कार स्वदेशी स्वीकार का अभियान का श्रीगणेश किया जायेगा. बैठक में समरेन्द्र नाथ तिवारी, अवधेश कुमार देव, दशरथ प्रसाद राय, इन्द्रजीत सिंह, अनिल कुमार मिश्र, श्रीकांत कुमार, मिथलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुधांशु गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel