– रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बरारी प्रखंड के सेमापुर ओपी परिसर में थानाध्यक्ष बैजू कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में ईद व रामनवमी का त्योहार को लेकर विस्तार पूर्वक क्षेत्रवार चर्चा की गयी. रमजान का महीना चल रहा है. ईद 31 मार्च को संभवतः होगी. ईद की नमाज ईदगाह व जामा मस्जिद में अदा की जायेगी. आगामी छह मार्च को रामनवमी का त्योहार हैं. बैठक में बनाया गया कि रामनवमी का जुलूस आदि निकालने के लिए थाना में कमेटी के लोग फोटो के साथ आवेदन कर लाइसेंस प्राप्त करेंगे. रामनवमी की जुलूस की रूट चार्ट भी आवेदन के साथ देना होगा. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर हरिनाम संकीर्तन में उद्घोषक यंत्र का लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं. रात्री दस बजे के बाद उद्घोषक यंत्र बंद कर देना है. डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. डीजे बजाया तो कार्रवाई होगी. शांति समिति की बैठक में समाजसेवी देवेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, समिति सदस्या शीला देवी, जदयू नेता चन्द्रशेखर यादव, सरपंच अजय झा, मुखिया अब्दुल मतीन, मकबूल हुसैन, मंसूर आलम, जदयु किसान जिला महासचिव कासिम, विक्रम कुमार, सैदुर रहमान, काशीम अकाली, गुलफराज, राधा महतो, सीताराम राय, आबीद हुसैन सहित गणमाण्य लोग व जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है