10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए डीडीसी ने तीन सामुदायिक किचन कराया शुरू

बरारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए डीडीसी ने तीन सामुदायिक किचन कराया शुरू

– सभी बाढ़ पीड़ितों को भोजन की व्यवस्था का दिया निर्देश बरारी प्रखंड के गंगा, कोशी, बरंडी नदी में आयी बाढ़ से दर्जन भर पंचायतों के गांवों में आई भीषण बाढ़ की त्रासदी का जायजा लेने सोमवार को उपविकास आयुक्त मोहना चांदपुर के भवानीपुर कुंडी में बाढ़ विस्थापित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना. डीडीसी ने देखा कि किस तरह पॉलीथिन तानकर परिवार संग बाढ़ पीड़ित रह रहे है. सड़कों पर शरण लिये बाढ़ पीड़ित बकरी, गाय, भैंस आदि के साथ किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं. डीडीसी ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवार के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था शुरू की गई है. जिसमें भवानीपुर कुण्डी में मवि भवानीपुर के सहायक शिक्षक एवं कुणाल शर्मा को लगाया गया है. बिशनपुर में डहरा पुल के पास सहायक शिक्षक राजेश पासवान व राजेश साह मवि धेनुवा. मवि बकिया रानीचक में शिक्षक नीरज यादव प्रावि शर्माटोला गुंजरा में डीडीसी ने सामुदायिक किचन शुरु कराया. उन्होंने सीओ मनीष कुमार, बीइओ सह बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को पॉलीथिन सीट एवं भोजन की व्यवस्था में कोताही ना बरते. बाढ़ पीड़ितों ने पीने का पानी के लिए चापानल व शौचायल की व्यवस्था कराने की अपील की. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि इलियास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel