– विलंब से पहुंचने वाले कई कर्मियों की काटी हजारी फलका प्रखंड मुख्यालय का डीडीसी अमित कुमार ने कार्यालय खुलने के समय अचानक 10: 30 बजे पहुंच गये. समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले चार कर्मियों का हजारी काट कर बीडीओ सन्नी सौरभ को लेट पहुंचने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीडीसी ने घटों तक आयुष्मान कार्ड निबंधन का गहन समीक्षा की. आयुष्मान कार्ड निबंधन काफी धीमी गति से होने पर खेद जताया. उन्होंने बताया कि 20 हजार लक्ष्य में महज दो हजार निबंधन होना काफी खेद का विषय है. उन्होंने निबंधन कार्य मे तेजी लाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने स्पस्ट शब्दों में कहा है कि आयुष्मान कार्ड निबंधन में रुचि नहीं लेने वाले जनवितरण प्रणाली विक्रेता, आंगनबाड़ी, आशा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ कर्मी पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया है. गांव मुहल्ले में आयुष्मान कार्ड निबंधन संबधी व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर लोगों का आयुष्मान कार्ड निबंधन कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है