बलिया बेलौन गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर में वार्षिक उत्सव पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया. छात्रों ने नाटक के माध्यम से आपसी प्रेम, सद्भावना बढ़ाने का संदेश दिया. गीत संगीत, भाषण, क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने सराहनीय भूमिका अदा की है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ तहसीन फातमा ने कहा गैप डिफेंस स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को डिफेंस जैसी अनुशासन मिले. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी शहरी लेवल की सुविधा और क्वालिटी एजुकेशन मिल रहा है. यहां के छात्रों ने नेशनल लेवल का प्रतियोगिता जैसे ओलम्पियाड में राज्य स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उसका मनोबल को बढ़ाया गया. डायरेक्टर जावेद आलम ने मुख्य अतिथि सांसद तारिक अनवर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब आलम, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन आदि को बुके देकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक पवन ठाकुर, सद्दाम हुसैन, इंजीनियर शयान एकबाल, रमेश पोद्दार, हसन तस्ववर, साक्षी कुमारी, श्रेया कुमारी, पद्मनी कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है