कटिहार गणेश महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार की संध्या यज्ञशाला मैदान में भगवान गणेश की महाआरती का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष व बच्चे महाआरती में शामिल हुए. सर्वप्रथम भगवान गणेश की श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ आरती उतारी, जीवन में हमेशा मंगल कामना बनाये रखने का आशीर्वाद मांगा. श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इनके लिए खास इंतजाम किये गये थे. पूरे मैदान में बांस की बेरिकेटिंग कर श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण रखा जा रहा था. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग आरती करने की व्यवस्था की गयी थी. कमेटी द्वारा भव्य पंडाल बना कर गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा बेहतरीन लाइटिंग के साथ पूरे स्थल को सजाया गया है. आरती के तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. मुंबई से पहुंचे भगत म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जहां कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत झाकियां प्रस्तुत की गयी. जिसका आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. गणपति बप्पा मोरिया की रिकॉर्डिंग गानों पर ग्रुपिंग डांस कर कलाकारों ने पुरी वाह वाही लूटी. कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झाकियां प्रस्तुत किये गये. जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा. जिसे देखने के लिए दर्शकों से यज्ञशाला मैदान पूरी तरह खचाखच भरा रहा. यज्ञशाला मैदान के बाहर दर्शकों के लिए एक छोटे से मेले का भी आयोजन किया गया था. जहां सभी प्रकार की वस्तुओं के साथ खाने पीने की भी अतिरिक्त सामग्री मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज से भी लोग यज्ञशाला मैदान पहुंचे थे. बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी मेले का भरपूर आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

