14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसे के लेनदेन व जमीनी विवाद में धीरज की अपराधियों ने कर दी हत्या

पैसे के लेनदेन व जमीनी विवाद में धीरज की अपराधियों ने कर दी हत्या

– आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम फोटो 13,14 कैप्शन- रोते बिलखते परिजन, मृतक घरज की फाइल की फाइल फोटो प्रतिनिधि, कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी में धीरज हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. घटनास्थल से तीन गोली का खोखा बरामद किया गया. पुलिस घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान यह बात सामने आयी कि इस घटना में शामिल अपराधियों की संख्या तकरीबन 9 से 10 थी.अपराधी चार बाइक से आये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर छापेमारी में जुट गयी है. परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल धीरज को गोली मार दिए जाने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजन के समक्ष मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी सहित घर के बच्चे व बुजुर्ग सभी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. मृतक के पिता व भाई की भी बात-बात पर आंखें नम हो जाती थी. पत्नी के बयान पर हत्या के मामले में आधा दर्जन नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज मृतक की पत्नी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में आधा दर्जन अपराधियों को नामजद तथा अन्य के विरुद्ध हत्या आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कराया है. पुलिस उक्त मामले में अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक रहा है हिस्ट्रीशीटर, हत्या के आरोप में गया था जेल अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि मृतक धीरज हिस्ट्रीशीटर रहा है. जिले में तकरीबन आधा दर्जन हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले आरोप पत्रित है. प्राणपुर थाना में दर्ज हत्या के मामले में यह जेल गया था. कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया है. पैसे लेन देन एवं जमीनी विवाद को लेकर इसकी हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel