कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हरदयाल चौक स्थित काली मंदिर में सोमवार की सुबह पूजा करने गयी महिला से अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने का चैन लूट लिया है. अमला टोला निवासी डॉ अजय कुमार की पत्नी एवं एस्ट्रोलॉजर अनिता दास की बहन के साथ हरदयाल चौक पेट्रोल पंप के पास काली मंदिर में पूजा करने गयी थी. अपराधी हथियार लेकर मंदिर में घुस गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए सोने का चेन छीन कर फरार हो गया. घटना के बाद जब पीड़ित महिलाएं शोर की तो स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये. जब तक लोग वहां कुछ समझ पाये. अपराधी वहां से फरार हो गया. घटना को लेकर महिला वर्ग में दहशत सा व्याप्त हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जब पोश इलाके में दिनदहाड़े अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो ग्रामीण इलाकों की क्या स्थिति होगी. शहर की सुरक्षा व्यवस्था मानो पूरी तरह से चरमरा गयी है. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस को पीड़ित के परिजनों ने सूचना दे दी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है