– किसान हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार नहीं तो होगा आंदोलन कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा में एक किसान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. कटिहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें और कठोर से कठोर सजा दे. ताकि दोबारा इस तरह की घटना अपराधी ना कर सके. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार किसान की निर्मम हत्या कर दी गई यह काफी दुखद है. जबतक पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम सभी कांग्रेस परिवार पीड़ित परिजनों के साथ हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि सरकार के खोखले दावे का यह एक उदाहरण है कि अब आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. कहा, कुछ माह आंकड़ा निकाला जाए तो प्रत्येक दिन बिहार के किसी न किसी क्षेत्र में हत्या,लूट,डकैती जैसी वारदात हो रही हैं और सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर सांसद तारीक अनवर ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस घटना को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात किया है और कहा, जैसे ही वह कटिहार पहुंचेंगे तो पीड़ित परिजनों से मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है