कटिहार भारत की कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मा) की ओर से गुरुवार को समाहरणालय गेट के समक्ष ””बदलो सरकार, बचाओ बिहार!”” के मुद्दे पर जन-प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया. सीपीआई के जिला सचिव कामरेड विनोदानंद साह व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन व धरना का नेतृत्व किया. प्रदर्शन व धरना जे बाद 18 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा गया. मांगपत्र में कहा, जिले के कोढ़ा प्रखंड के बसगढ़ा पंचायत के एकम्मा में 15 लाल कार्ड धारियों की 11 एकड़ जमीन है. मजिस्ट्रेट बहाल कर पुलिस गश्ती द्वारा जमीन दखल कराया जाय. यदि दलित परिवार स्वयं दखल करता है और किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. 15 दिनों के भीतर लाल कार्ड धारियों की जमीन पर कब्जा दिलाया जाय. कहा, कोढ़ा प्रखंड के ग्राम दिमानडीह, पोस्ट पवई, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के निवासी बालेश्वर राय उर्फ बालेश्वर ऋषि की लाल कार्ड की जमीन का 2022-23 तक का लगान रसीद कटा हुआ है. पर जमींदार प्रदीप दास, पिता स्वर्गीय रामानंद दास ने उनकी जमीन को अन्य लोगों को बेचकर रजिस्ट्री एवं म्यूटेशन करा दिया है. पूर्व में भी जिला पदाधिकारी को सूचना दी गयी थी. दोषियों पर मुकदमा चलाया जाय और म्यूटेशन को रद्द किया जाय. मांग पत्र में कहा गया है कि कोढ़ा प्रखंड के गजट संख्या 34/76 में 62 एकड़ 95 डिसमिल जमीन अधिशेष घोषित की गयी थी. 30-35 लाल कार्ड धारियों के पास वैध दस्तावेज हैं. न्यायालय समाहर्ता, कटिहार के भू-हदबंदी अपील वाद संख्या 446/1995-96 रमलू मुसहर एवं अन्य बनाम बिहार सरकार में पारित आदेश दिनांक 02-09-1996 में सीओ कोढ़ा को निर्देश दिया गया कि लाल कार्ड धारियों पर लगान निर्गत कर अंचल अमीन के द्वारा मापी कर उन्हें दखल कब्जा दिलाया जाय. सीओ कोढ़ा द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अधिकारियों निर्देशित किया जाय. कई मांग शामिल है. मुमताज अहमद, मूसा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

