– सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम कटिहार जिले के नौ प्रखंड में संपन्न हुए पंचायत उप चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्धारित स्थल पर मतगणना शुरू होगी. संबंधित प्रखंड में 18 पद के लिए हुए चुनाव के बाद से ही कयासों का दौर चल रहा है. इस बीच जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतगणना के लिए संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने की तैयारी का दावा जिला प्रशासन ने किया है. मतगणना केंद्र में मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मुख्यद्वार दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. अधिकारियों से कहा गया है कि मतगणना के दौरान अथवा मतगणना के पश्चात कभी-कभी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर देती है. इसलिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का विशेष दायित्व हो जाता है कि प्रथमतः तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं हो. यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती भी है तो धैर्यपूर्वक विधिसम्मत निर्णय लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. यह कहा गया है कि मतदान निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के पश्चात मतगणना को भी उसी माहौल में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन का एक विशेष उत्तरदायित्व है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल आपस में मिलकर एक टीम के रूप में काम करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना तथा मतगणना के बाद विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व होगा कि वे किसी भी व्यक्ति अथवा वाहन को अधिकृत प्रवेश पत्र के बिना अन्दर प्रवेश नहीं करने देंगे. साथ ही यह भी ध्यान रखेंगे कि अन्दर जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का आग्नेयास्त्र, विस्फोटक, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका, मोबाईल, चाकू अथवा आपत्तिजनक वस्तु के साथ अन्दर नहीं जाय. इन स्थानों पर होगी मतगणना जिले के जिन नौ प्रखंड में मतगणना होगी है. उनमें अमदाबाद प्रखंड के प्रखंड स्थित ट्राइसम भवन, अमदाबाद शामिल है. जबकि आजमनगर में प्रखंड सभागार, बलरामपुर में एसजीएसवाई भवन, प्रखंड परिसर, बारसोई में उच्च विद्यालय बारसोई, डंडखोरा में प्रखंड संसाधन केन्द्र डंडखोरा, कदवा में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन कदवा के कमरा संख्या दो, कुरसेला में प्रखंड सभागार, प्रखंड परिसर कुरसेला, मनिहारी में प्रखंड परिसर स्थित संगम जीविका कार्यालय व प्राणपुर में प्रतीक्षालय भवन प्रखंड परिसर प्राणपुर शामिल है. उल्लेखनीय है कि जिन नौ प्रखंड में पंचायत उप चुनाव कराया गया है. उनमें अमदाबाद प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य एक पद के लिए उप चुनाव हुआ है. जबकि आजमनगर प्रखंड ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक, बलरामपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व पांच एक-एक, बारसोई प्रखंड में ग्राम कचहरी सरपंच व ग्राम पंचायत सदस्य के एक-एक, डंडखोरा प्रखंड में ग्राम कचहरी के एक व ग्राम पंचायत सदस्य के एक, कदवा प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के व ग्राम पंचायत सदस्य के दो, कुरसेला प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य के एक, मनिहारी प्रखंड में ग्राम कचहरी के एक व ग्राम पंचायत सदस्य के तीन प्राणपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य के एक पद के लिए उप चुनाव हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है