हसनगंज प्रखंड क्षेत्रों में लगातार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी, तो कभी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गयी है. रविवार की रात्रि व सोमवार की दोपहर के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश से खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही इस बारिश से मखाना, मूंग फसल और जूट को फायदा पहुंच रहा है. हालांकि निचले इलाके में लगी दलहन फसल मूंग और जूट खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है. तेज हवा और बारिश के बाद गांव में बिजली आपूर्ति कटौती जारी है. इस कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के अलग अलग जगहों पर टीन के छप्पर उड़ गए हैं. टीन के छप्पर उड़ जाने के कारण गरीब तबके के लोग फिलहाल छत विहीन हो गए हैं. बारिश से मक्का फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. मक्का की कटी फसल और सुखाने हेतु तैयार मक्का के दाना में पानी लगने से किसान चिंतित हैं. भींगे मक्का का दाम कम मिलेगा. किसानों का कहना है कि अगर लगातार बारिश हुई तो खर्च भी निकल पाना संभव नहीं दिख रहा है. पूंजी के तौर पर लिए कर्ज कैसे अदा होगी. कैसे आगे की खेती होगी ये सोच-सोच किसान परेशान हो रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय के सामने क्रिडा मैदान में जलजमाव हो जाने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. मैदान में पानी भर जाने से बच्चे खेल से वंचित हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

