23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशी: आठ साल बाद शुरू होगा खानाधार पुल का निर्माण

खुशी: आठ साल बाद शुरू होगा खानाधार पुल का निर्माण

-2017 के बाढ़ में पूरी हो गया था ध्वस्त, पूर्व डिप्टी सीएम करेंगे शिलान्यास डंडखोरा आठ वर्षों से उपेक्षित कटिहार शहर के रामपाड़ा-बैगना होते हुए वाया मधेपुरा- बठैली- कदवा- बारसोई एवं जिला मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क बनने की उम्मीद लोगों में जगी है. सड़क 2017 के बाढ़ में ध्वस्त हुए खानाधार पुल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा. बाढ़ में ध्वस्त होने के आठ साल बाद खानाधार पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है एक दो दिन में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद पुल का शिलान्यास करेंगे. सड़क के खानाधार में 1999 में सांसद कोष से निर्मित खानाधार पुल वर्ष 2017 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में पुल और सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. बाढ़ में खानाधार पुल क्षतिग्रस्त होकर गिर जाने से डंडखोरा और कटिहार प्रखंड दो भागों में बंट गया है. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से सात वर्ष से आवागमन अवरुद्ध है. जिससे कई गांवों के लोग प्रभावित है. ग्रामीणों को आधा किलोमीटर की दुरी तय करने में पांच से 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. बलुआ टोला-कुर्बानी भिट्ठा सड़क निर्माण प्रारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जाने के एक साल बाद सड़क निर्माण की दिशा में पहल शुरू हुई है. विभाग के अनुसार चरणबद्ध रूप से संबंधित सड़क व पुल का निर्माण कराया जायेगा. सड़क का एक पार्ट यानी डंडखोरा पंचायत के बलुआ टोला से कुर्बानी भिट्टा तक 2.2 किलोमीटर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कटिहार शहर के रामपारा, बैगना होते हुए बठैली कुर्बानी भिट्टा- बलुआ टोला, पड़रिया-सोती जर्जर सड़क व पुल निर्माण का मामला पिछले वर्ष 14 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार पहुंचा था. प्रखंड अंतर्गत पररिया निवासी चितरंजन भारती ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त सड़क की स्थिति व पुल निर्माण के संदर्भ में अपनी बात को रखा था तथा आवेदन भी समर्पित किया. सीएम ने तुरंत ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को फोन करके मामले को देखने के लिए कहा. सीएम से मिलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने उन्हें भरोसा दिया था कि कागजी औपचारिता पूरी कर ली जायेगी तथा बरसात के बाद संबंधित सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. अब चरणबद्ध रूप से सड़क व पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel