बलिया बेलौन साझी विकास व हमारा संविधान विषय पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन 10 जून की शाम तीन बजे आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रांगण में होगा. उक्त कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबूल हक ने बताया की कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध वक्ता लेखक डॉ राम पुनियानी मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. हजारों छात्र-छात्राएं, शिक्षा विद, शिक्षा प्रेमी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. डॉ राम पुनियानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सीमांचल क्षेत्र में पहली बार जनसंवाद करेंगे. अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है