कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संजय सरावगी को बिहार प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी. उन्होंने इसके लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मंत्री संजय सरावगी को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना स्वागत योग्य निर्णय है. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में नये जोश और ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सरावगी एक ऊर्जावान, कुशल एवं समर्पित राजनेता रहे हैं. उनके अनुभवों एवं नेतृत्व कौशल से बिहार प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक स्वरूप को नई गति एवं ऊर्जा मिलेगी. बिहार में भाजपा के संगठन अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

