23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करायें: श्रवण

लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करायें: श्रवण

– ग्रामीण विकास मंत्री ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कटिहार स्थानीय विकास भवन सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल – जीवन – हरियाली अभियान, सामाजिक अंकेक्षण, जीविका के कार्यो की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बैठक की शुरुआत में ग्रामीण विकास मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने आवास योजना की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति, स्वीकृति के विरूद्ध प्रथम किस्त भुगतान, प्रथम किस्त भुगतान के विरूद्ध द्वितीय किस्त भुगतान, द्वितीय किस्त भुगतान के विरूद्ध तृतीय किस्त भुगतान तथा आवास पूर्णता के उपरांत लंबित तृतीय किस्त के गैप का पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्धारित समयावधि में अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. अपूर्ण इन्दिरा आवास को विशेष अभियान चलाकर एवं डोर-टू-डोर सत्यापन कराने तथा जीविका समूह से जोड़कर बैंक से ऋण दिलाते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी का भी स-समय भुगतान करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना संबंधी कार्यो की समीक्षा के क्रम में जिले में मानव दिवस सृजन में बढ़ोतरी करने तथा मजदूरों को स- समय काम मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही ग्राम संगठन भवन(जीविका) का निर्माण कार्य स-समय पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत शौचालय विहीन परिवारों विशेषकर महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाकर शौचालय निर्माण कराने तथा निर्माण उपरान्त अविलम्ब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. जीविका अन्तर्गत बैंक से समन्वय स्थापित कर समूहों को स-समय ऋण प्रदान कराने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) को निर्देशित किया. बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार, डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel