12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास की राशि से शीघ्र घर को करें पूरा, बीडीओ

पीएम आवास की राशि से शीघ्र घर को करें पूरा, बीडीओ

बलरामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यपालक सहायक ग्रामीण आवास राहुल गुप्ता के साथ विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की पंचायत वार जायजा लिया. पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि भुगतान होने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. द्वितीय किश्त की राशि लेकर कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. वे जल्द से जल्द आवास कार्य शुरू करें. समीक्षा के पश्चात बीडीओ ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बलरामपुर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीधे लाभुकों के खाते में डीबीटी के जरिए 776 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी है. 321लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 144 लाभुकों के खाते में तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है. राशि भेजने के बावजूद कुछ लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. वैसे लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. पंचायतों के दौरा के क्रम में उन्होंने लाभुको से वार्तालाप करते हुए जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. जो भी लाभुक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करेंगे. वैसे लाभुकों से राशि रिकवरी तथा अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही है. बीडीओ ने सख्त हिदायत दिया तथा आवास निर्माण कार्य मे कोताही नहीं बरतते हुए लाभुकों से आवास निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel