कटिहार कदवा विधानसभा के झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह के हालिया बयान की कड़ी आलोचना की. कहा कि दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक व ओबीसी समुदायों के प्रति भेदभावपूर्ण और अपमानजनक बयान संविधान के मूल अधिकारों का उल्लंघन है. इससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास विरोधी राजनीति करती है. इनके शासनकाल में जनता के मुद्दों पर बात नहीं होती. केवल जात-पात और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जाती है. विकास के सवाल पर नफरत परोसी जाती है. राहुल गांधी हमेशा गरीब, शोषित और वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ते आए हैं. महागठबंधन की सरकार जनता को न्याय और विकास देने के लिए प्रतिबद्ध है. दलित समाज को वोट देने से रोकने या उन्हें अपमानित करने वाला कोई भी बयान दुर्भाग्यपूर्ण, असंवैधानिक और लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले और दोषियों पर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

