10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फलका के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती

फलका के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती

– फलका में जल नल योजना फ्लॉप हुआ साबित, नल में पानी नदारद फलका फलका प्रखंड में आज भी स्वच्छ पेयजल की समस्या बरकरार है. गांवों में लगे चापाकल या तो खराब पड़े हैं या फिर उनके जल का स्तर काफी नीचे चला गया है. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी में आयरन की मात्रा अधिक होने से कई घरों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही है. इसके आलावा फलका में जल नल योजना फ्लॉप शाबित हुआ है. अधिकतर पंचायतो में जलनल की सप्लाई बंद है. अगर किसी गांव में पानी आता भी है तो गंदा बदबूदार पानी आता है. सालेहपुर, पोठिया, भंगहा, रहटा, भरसिया, गोबिंदपुर, शब्दा पंचायतों का जलनल योजना की हालत बद से बदतर है. सालेहपुर वार्ड एक, सात में सालों भर से नल में पानी नहीं आ रह है. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दौरान पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा तो किया गया था. लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा. लोगों का मानना है कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नई विधायक के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द पेयजल संकट का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. ताकि उन्हें दूषित पानी के सहारे रहने को मजबूर न होना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel