21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत कोढ़ा में विकास कार्यों को लेकर किये गये दावे धरातल पर फेल

नगर पंचायत कोढ़ा में विकास कार्यों को लेकर किये गये दावे धरातल पर फेल

– आमलोगों को नगर पंचायत से जितनी सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही कोढ़ा नगर पंचायत कोढ़ा में विकास कार्यों को लेकर किये गये बड़े-बड़े दावे अब धरातल पर फेल होते नजर आ रहे हैं. नगर पंचायत चुनाव के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत अब भी बदतर बनी हुई है. प्रभात खबर की टीम ने हाल ही में कोढ़ा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों और मुख्य बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. जहां पर कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आयी. नगर क्षेत्र में नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. नालों से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और बदबू से आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही नगर की सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं. क्योंकि अधिकांश जगहों पर लगी मास्क लाइटें बंद पड़ी हैं. कई वार्डों में तो महीनों से कोई मेंटेनेंस नहीं हुआ है. जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है. सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे या तो पूरी तरह बंद हैं या तकनीकी खराबी से जूझ रहे हैं. इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने में भी दिक्कत आ रही है. नगर पंचायत द्वारा बनाये गये सार्वजनिक शौचालय बदहाल स्थिति में हैं. गंदगी, बदबू और सफाई के अभाव में इनका उपयोग करना मुश्किल हो गया है. महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में वाटर जंक्शन की मरम्मत न होने से कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित है. लोग घंटों पानी का इंतजार करते हैं लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel