बारसोई नाला निर्माण हो जाने से जल जमाव की समस्याओं से नगर वासियों को मुक्ति मिलेगी. उक्त बातें मुख्य पार्षद विमला देवी ने बुधवार को नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. जो बचा हुआ है, उस कार्य को भी जल्दी पूरा किया जायेगा. उक्त शिलान्यास कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ मुख्य पार्षद विमला देवी, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, वार्ड पार्षद दुखिया खातून, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया. मौके पर उपस्थित उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत का विकास हर क्षेत्र में काफी तेजी से हो रहा है. आगे भी होता रहेगा. ज्ञात हो कि बिहार सरकार के षष्टम राज्य वित्त आयोग नगर पंचायत बारसोई के द्वारा वार्ड संख्या 17 में तौसीफ के घर से गणेश टोला फरीद मास्टर के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाना है. जिसमें लगभग 23 लाख 37 हजार 155 रुपये की लागत आयेगी. यह तीन महीने में बनकर तैयार हो जायेगा. इस अवसर पर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, दीपक दास, रोहित भगत, फैजान, दिलीप राय, सलमान, तिलक, राकेश साह, भोला सिंह, चिंटू, ग्राम वासी अनीसुर, नौसिद, सकील, यादव, रफीकुल, आजम, हाशिया, असलम, समाजुल इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है