मधाईपुर में कृषि ज्ञान कल्याण चौपाल का आयोजन बलिया बेलौन मधाईपुर पंचायत में रबी महोत्सव के तहत चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में बडी संख्या में किसान उपस्थित हुए. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों को रबी की खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, उन्नत बीजों, उर्वरक प्रबंधन तथा सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक मुकेश प्रसाद ने किसानों को रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. रबी मौसम में गेहूं, चना, मटर, मसूर तथा सरसों जैसी प्रमुख फसलों की बेहतर पैदावार के लिए सही बीज का चयन, भूमि की उचित तैयारी तथा समय पर बुआई अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने किसानों को उन्नत और प्रमाणित बीजों के उपयोग पर विशेष जोर दिया. उन्होंने मिट्टी परीक्षण की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. चौपाल के दौरान स्थानीय मुखिया असरार अहमद ने सरकार द्वारा संचालित कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे फसल सहायता योजना, बीज अनुदान योजना, सिंचाई सुविधा, कृषि यंत्र अनुदान तथा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पूर्वक उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा की इन योजनाओं का लाभ मिलने से किसान को खेती में सुविधा होगी. इस दौरान किसानों ने अपना अनुभव एवं समस्या भी साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

