30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश पत्र जारी कर कराया गया बच्चों को परीक्षा में शामिल

प्रवेश पत्र जारी कर कराया गया बच्चों को परीक्षा में शामिल

कटिहार. स्थानीय कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हाजी बसीर टोला में वार्षिक मूल्यांकन 2025 में निजी विद्यालय की तर्ज पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यालय प्रधान नीरज नयन आनंद के द्वारा हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र जारी किया गया. प्रवेश पत्र वर्ग तृतीय से पंचम के बच्चों के लिए जारी किया गया है विद्यालत में वर्ग एक एवं द्वितीय का परीक्षा जारी है और अब वर्ग तृतीय से पंचम के बच्चों का परीक्षा प्रारम्भ है. वर्ग तृतीय से पंचम के सभी बच्चे प्रवेश पत्र के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है. विद्यालय प्रधान सह केंद्राधीक्षक श्री आनंद के नेतृत्व में वीक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रवेश पत्र में अंकित क्रमांक के अनुसार परीक्षा कक्ष में बैठाया गया. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन के लिए अन्य विद्यालय से प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा वीक्षण कार्य किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर बच्चों को केवल कलम, पेन्सिल, ज्यामितीय सामग्री, रबर, कटर के अलावा अन्य कोई भी सामग्री लाने पर प्रतिबंधित किया गया है. प्रवेश पत्र के द्वारा परीक्षा में शामिल होने से बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. अभिभावकों में भी हर्ष व्याप्त है. इस विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि में बाहरी किसी आगंतुक के प्रवेश पर रोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें