बलिया बेलौन बिहार विधानसभा में एनडीए की प्रचंड जीत पर कदवा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मिलकर जीत की बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कहा, यह जीत एनडीए सरकार के विकास एजेंडा की जीत है. विगत 20 वर्षों में बिहार में विकास कार्य हुआ है. यहां की जनता इस को भुल नहीं सकता है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचा है. आने वाले दिनों में बिहार की दशा और बेहतर होगी. रोजगार बढ़ेगा, उद्योग लगेगा, पलायन रोकने पर कार्य होगी. कहा, कदवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए दृढ़ संकल्प हैं. लोगों ने जिस विश्वास के साथ सहयोग किया है. अपार समर्थन दिया है. लोगों के इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

