– टाउन हॉल सहित जिले के 78 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में देंगे जानकारी, डीएम ने की तैयारी की समीक्षा कटिहार राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली योजना लागू करने के बाद मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं से मंगलवार को सीधा संवाद करेंगे. इसके लिए जिले में 78 जगहों पर कैंप लगेगा. इसमें शहरी टाउन हॉल में एक कैंप और ग्रामीण इलाकों में 77 जगहों पर कैंप लगाया जायेगा. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार के इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले लाभार्थी उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड अंतर्गत विद्युत विभाग के प्रशाखाओं में प्रति प्रशाखा चार स्थल को कार्यक्रम स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. इस प्रकार जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र में एक, बारसोई प्रमंडल मुख्यालय में एक एवं 15 प्रखंड के 19 प्रशाखा में चार-चार यानी 76 स्थलों पर मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है. इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना प्रारम्भ हो गया है. जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में 1000 एवं ग्रामीण आयोजन स्थलों पर लगभग 500 उपभोक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है. जिसकी व्यवस्था संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करायेंगे. कार्यक्रम स्थलों पर इंटरनेट की उपलब्धता के साथ बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कम से कम 500 लोगों के बैठने की क्षमता के लिए वाटर प्रुफ पंडाल, पर्याप्त संख्या में कुर्सी, पेयजल की व्यवस्था करेंगे. मुख्यमंत्री के संवाद के प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर या स्मार्ट टीवी एवं साउंड सिस्टम का समयपूर्व अधिष्ठापन कर उपकरणों के संचालन का मॉक ड्रील कर आश्वस्त हो लेंगे कि कार्यक्रम दिवस को संवाद कार्यक्रम के प्रसारण में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो. कार्यपालक अभियंता की मिली जिम्मेदारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर टाउन हॉल तथा कोढ़ा एवं मनिहारी विद्युत प्रक्षेत्र के सभी प्रशाखाओं में संवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आशीष रंजन उत्तरदायी होंगे. वह इस निमित विद्युत उपभोक्ताओं की उपस्थिति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर टाउन हॉल एवं अन्य संबंधित कार्यक्रम स्थलों पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के लिए उन्हें पूर्व से आमंत्रित कर लेंगे. इसी प्रकार से कटिहार ग्रामीण के विद्युत प्रक्षेत्र यथा डंडखोरा, प्राणपुर, हसनगंज प्रखंड एवं कदवा, आजमनगर, बारसोई एवं बलरामपुर प्रक्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिके विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बारसोई मिथिलेश कुमार रजक उत्तरदायी होंगे. वह इस निमित विद्युत उपभोक्ताओं की उपस्थिति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम स्थलों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें पूर्व से आमंत्रित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारी तैनात डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र के पेपर में रंगीन प्रिंट तथा पेम्पलेट एवं मुख्यमंत्री का संदेश उपलब्ध करायेंगे. मीटर रीडर, आरआरएफ, मानवबल एवं अन्य विपत्र वितरक को विपत्र की गणना इत्यादि समयपूर्व ब्रिफिंग कर पूर्ण रूप से अवगत करायेंगे. ताकि उनके माध्यम से उपभोक्ताओं को विपत्र हस्तगत कराते हुए उन्हें इस योजना के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सके. चिन्हित कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम के सुचारू रूप से सफल संचालन के लिए प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ विद्युत कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का दायित्व होगा कि वे सम्बद्ध कार्यक्रम स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले उपभोक्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्धारित स्थल पर बैठने के लिए अनुरोध करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो. विगत कार्यक्रमों में ऐसे मामले दृष्टिगत हुए है. जिनमें लोग अपने स्थान से उठकर लाईव प्रसारण वाले स्क्रीन की ओर जाने का प्रयत्न करते है. जिससे अन्य लोगों को असुविधा होती है एवं कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सहजतापूर्वक अपने विवेक से कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को उनके निर्धारित स्थान पर ही बैठे रहने के लिए निर्देशित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

