बरारी जिला राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बरारी के गुरुबाजार में पंचायती राज जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. विद्यार्थी ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज हीं नही है. चारों ओर अराजक स्थिति बनी हुई है. लूट, हत्या से आमजन परेशान हैं. मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. राष्ट्रगान का अपमान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी पर रहने का हक नहीं है. कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि तेजस्वी यादव को मुख्य मंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता एक जुटता के साथ अभी से लग जायें. एनडीए की सरकार को 2025 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार में रहते हुए युवाओं को पांच लाख नौकरी दी. एक दिवसीय सम्मेलन में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से बीमार है. मानसिक रूप से बीमार मुख्यमंत्री कभी राष्ट्रगान का अपमान करते हैं तो कभी अलूल-जलूल बयान देकर बिहार के लोगों का सर झुकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. वि्राानसभा चुनाव में कटिहार जिले के सभी सातों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जायेंगे. प्रवक्ता मनोहर यादव, गोपाल यादव, तारकेश्वर ठाकुर, समरेन्द्र कुणाल, सुदामा सिंह, अमरेन्द्र सिंह, जाहिद आलम, रोहिणी देवी, मिथुन यादव, मिथिलेश यादव, राजू यादव, राधामोहन झा, अनवर आजाद, प्रखंड राजद अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया तनवीर आलम, मुक्तिनाथ यादव, भोला पासवान, लालू यादव, मांगन यादव, विकास कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है