19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जतायी गहरी शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में चांदपुर हनुमान मंदिर के पास स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में चांदपुर हनुमान मंदिर के पास स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

मृतक के परिजन को मिलेगा पांच-पांच लाख का मुआवजा

इधर जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को पूर्णिया ट्रिब्यूनल से पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित जरूरी कागजात वहां जमा करने होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य जरूरी कागजात वहां जमा हो जाय, इसके लिए वह पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. कागजात के जमा होते ही मृतक के सभी आश्रितों को निर्धारित राशि दे दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार की ओर से किसी अन्य तरह की राशि देने की घोषणा होती है, तो वह इससे अलग होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel