बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 14 स्थित बारसोई बाजार में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को मुख्य पार्षद विमला देवी, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, पार्षद आशा कुमारी साहा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, जदयू नेता मनोज कुमार साह, राजद के दिलीप राय आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. नगर पुरोहित पंडित भोलानाथ तिवारी ने वेद मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ कराया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद ने कहा कि बारसोई बाजार में बरसात के दिनों में जल निकासी को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी.नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. कहा, बहुत शीघ्र ही बारसोई जंक्शन काली मंदिर से चमड़ा गोदाम तक 16 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा. सौंदर्यीकरण के लिए सड़क के दोनों और प्रकाश की व्यवस्था भी की जायेगी. सड़क को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर सड़क के किनारे नाला निर्माण भी कराया जायेगा. बारसोई शहीद शुभम सिंह चौक (ब्लॉक चौक) से भीतर बाजार, उच्च विद्यालय बारसोई होते हुए पुराने हॉस्पिटल तक भी सड़क का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य बहुत जल्द होगा. उक्त नाला षष्ठम राज्य वित्त आयोग नगर विकास एवं आवास विभाग नगर पंचायत बारसोई के द्वारा बनाया जा रहा है जो बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में स्थित बबलू गुप्ता फल दुकान से कैलाश गुप्ता के घर होते हुए स्व धर्मचंद गुप्ता के घर तक बनेगी. यह नाला निर्माण होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. वार्ड पार्षद मेघनाथ मंडल, दीपक चंद्र दास, डॉ असगर आजम, दुलाल चंद्र साहा, तिलक कुमार साहा, मुनाजिर, अरमान, मेराज खालिक, प्रकाश पोद्दार, सुदीप कुमार साहा, संजीव कुमार, राकेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है