कोढ़ा कोढा थाना क्षेत्र के एनएच 31 जुराबगंज के निकट गुरुवार को सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में गोविंद ऋषि (27) व मुकेश ऋषि (26) कोढा नगर पंचायत वार्ड नंबर दस निवासी सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पूर्णिया की ओर से आ रही थी. बाइक सवार गेराबारी से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. कोढा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को सड़क से हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों ने एनएच 31 पर ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड लिमिट लागू करने की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस फिलहाल कार चालक की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

