हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानू भवेश व कृषि समन्वयक सह नोडल संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया है. प्रखंड अंतर्गत कुल पांच हजार किसानों का ई-केवाइसी करने का लक्ष्य रखा गया है. अबतक पंद्रह सौ किसानों का ई-केवाइसी करा दिया गया है. किसान भवन में आज विशेष शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया गया. इस अवसर पर किसान सलाहकार सरस्वती कुमारी, कृषि डाटा ऑपरेटर मनोरंजन कुमार सहित दर्जनों किसान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है