बलिया बेलौन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेता आफताब, कंचन के द्वारा जनसंपर्क अभियान की तेज कर दिया है. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस की नीतियों व विजन को जनता तक पहुंचाने में लगा है. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है. माई-बहिन मान योजना”” के तहत राज्य की हर महिला को हर माह 2500 की आर्थिक सहायता दी जायेगी. कांग्रेस पार्टी ने आज़ादी के आंदोलन से लेकर अब तक सदैव देशहित में कार्य किया है. देश में बढ़ती नफरत की राजनीति पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे विकास की प्रक्रिया बाधित हुई है. आफताब आलम ने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा को आम लोगों तक ले जाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. कांग्रेस को बिहार में सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है