बरारी प्रखंड सभाकक्ष में बीएलओ व जनप्रतिनिधि की आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी बीएलओ घर- घर जाकर एक एक मतदाता का सत्यापन करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य नौ बिन्दुओं पर करना है. मतदाता को मतदाता होने का प्रमाण देना होगा. बैठक में मास्टर ट्रेनर, बीएलओ, मुखिया व सरपंच आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

