कटिहार श्रीकृष्ण आस्था मंच व एनएफ रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से आगामी 31 अगस्त को बीपी मंडल जयंती समारोह आयोजित की जायेगी. टाउन हॉल में समाजवादी चितक व नेता बीपी मंडल जयंती समारोह आयोजित की जायेगी. इस जयंती समारोह का उदघाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर करेंगे. मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार शामिल होंगे. नेशनल दस्तक के शंभू कुमार सिंह, विधायक भारत भूषण मंडल व महबूब आलम, एनएफ रेलवे ओबीसीईए मालीगांव (गुवाहाटी) के महासचिव भीपी रामाराव शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष ई गिरिजा प्रसाद करेंगे. इस कार्यक्रम में बीपी मंडल का सपना, आज का भारत एवं वर्तमान मेंसंविधान और संस्थाओं की स्थिति विषय पर परिचर्चा भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

