मनिहारी मनिहारी रेलवे काॅलोनी मैदान में बिहार पुलिस कांस्टेबुल में चयनित लड़के व लड़कियों को सम्मानित किया गया. सेवा निवृत्त आर्मी सह प्रशिक्षक संतोष चौधरी ने सम्मानित किया. मनिहारी के गगन कुमार पासवान, मनीष कुमार, श्वेता कुमारी, निधि भारती, मुस्कान कुमारी, इंदू कुमारी, रिया कुमारी, पल्लवी कुमारी, सुनीता कुमारी का चयन बिहार पुलिस में हुआ है. होम गार्ड में पिंकी कुमारी का चयन हुआ है. सभी को सम्मानित किया गया. सभी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक संतोष चौधरी को दिया. प्रशिक्षक संतोष चौधरी रेलवे मैदान में युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देतै है. देश सेवा और पुलिस सेवा में जाने वाले युवाओं में वे जोश भर रहे है. इससे पहले दर्जनों अग्निवीर जवान भी इन्ही के प्रशिक्षण में सफल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

