कटिहार पूर्णिया सांसद राजेश रंजन का 60वां जन्मदिन बुधवार को मनाया. एक होटल में सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थक सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया. सांसद के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की. सांसद के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया. नैयर मसूद खान ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जनहित, सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज को मजबूती से उठाया है. पप्पू यादव केवल एक नेता नहीं, बल्कि आम लोगों के दुख दर्द में खड़े रहने वाले जननायक हैं. उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने और समाज सेवा में आगे आने का आह्वान किया. भोला चौरसिया, वकील दास, तौसीफ अख्तर, सज्जाद आलम, एनुल हक, अनिल शाह, अजय पोद्दार, सोनी कुमारी, हिना कुमारी, अनुपम चौरसिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

