प्रतिनिधि, कटिहार भाजपा कटिहार ग्रामीण मंडल कार्य समिति की बैठक पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर आहुत की गयी. अध्यक्षता नव मनोनीत अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीण मंडल के नवगठित कार्य समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बूथ सशक्तिकरण व पार्टी द्वारा निर्धारित विविध कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ता के आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है. संगठन की सबसे नीचे की इकाई बूथ है. चुनावी विजय एवं पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की सफलता का आधार बूथ इकाई ही है. इसके सशक्तिकरण से ही हम पार्टी को मजबूत और आने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता के शीर्ष को प्राप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनाने में सफल होंगे. जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी ने बूथ सशक्तिकरण के विविध आयामो यथा बीएलओ-2, व्हाट्सएप ग्रुप, प्रभावी मतदाता प्रमुख, मन की बात प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, बूथ स्तरीय छह कार्यक्रम प्रमुख के चयन प्रक्रिया का विस्तार से चर्चा करते हुए इसे सशक्त बनाने के लिए कई सुझाव भी दिये. इनके अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय दास ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, कटिहार विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक पप्पू गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, रंजना झा, सीमा झा, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय कुमार दास, नवगठित कार्य समिति उपाध्यक्ष प्रभु नाथ सिंह, शंकर प्रसाद पासवान, अरविंद पोद्दार, सिकंदर साह, जयप्रकाश गुप्ता, अशोक सिंह, महामंत्री लाल सिंह, भुवन मंडल, मंत्री सोनी देवी, अरुणा देवी, सरिता किस्कू, रीता देवी, कुन्नू झा, प्रतिभा सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुरेश गोस्वामी, कार्यालय मंत्री विक्रम साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

